मैं 10वीं का छात्र हूँ । मैं अंग्रेजी विषय में कमजोर हूँ । जब भी मैं अंग्रेजी विषय लेकर बैठता हूँ तो नींद आने लगती है । कृपया मार्गदर्शन दें ।

किसी भी विषय को याद करने या रटने की अपेक्षा उसे समझना ज्यादा जरूरी होता है । कोई भी विषय आपको तब तक समझ नहीं आएगा जब तक आप उस विषय को रुचि लेकर नहीं पढ़ेंगे । सबसे पहले आप अंग्रेजी विषय के प्रति अपनी रुचि पैदा करें और उसे याद करने की बजाए समझने की कोशिश करें । आपने कहा है कि आपको अंग्रेजी पढ़ते ही नींद या झपकी आने लगती है ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप अँग्रेजी को रुचि के साथ नहीं पढ़ते । आप अंग्रेजी अच्छी करने के लिए ट्यूशन लें और उसे बोलकर, लिखकर, पढ़कर समझने का प्रयास करें । अंग्रेजी अच्छी करने के लिए आप पहले प्रतिदिन कोई स्तरीय समाचार पत्र पढ़ें और उसके तत्काल बाद अग्रेजी समाचार पत्र पढ़ें । नियमित रूप से यह प्रक्रिया जारी रहने से आपकी अंगे्रजी होती जाएगी और निश्चित ही आप अंग्रेजी विषय में भी बहुत ही अच्छे अंक पाएँगे ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान