द क्रिमिनल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) राज्य स्तरीय पुलिस की एक शाखा होती है, जिसे कई राज्यों में सीबीसीआईडी भी कहते हैं । सीबीआई अपराध, भ्रष्टाचार संबंधी मामलों पर भी काम करती है और यह केंद्र सरकार की इकाई होती है । सीआईडी केवल राज्य के आपराधिक मामलों की जाँच का कार्य करती है । वह भी मात्र उस राज्य का जिसमें वह कार्यरत है । एक सीआईडी ऑफिसर में अपराध की वास्तविक रूपरेखा जाँच की तकनीक का ज्ञान और दक्षता का होना आवश्यक है । सामान्यत: पुलिस कर्मचारी की भर्ती तीन स्तरों पर होती है- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन और जिला पुलिस मुख्यालय । सीआईडी पुलिस के लिए अलग से कोई विज्ञप्ति नहीं निकलती है और न ही अलग से किसी परीक्षा का आयोजन होता है इसके लिए स्नातक स्तर तक की शिक्षा के साथ सब इंस्पेक्टर के स्तर की योग्यता की आवश्यकता होती है ।