अंतरिक्ष से संबंधित विषयों को समझने के लिए स्नातक स्तर पर गणित और भौतिकी में मजबूत आधार अनिवार्य समझा जाता है। अत: आप पहले स्नातक स्तर पर इन विषयों पर पकड़ मजबूत करें । डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा वि.वि. औरंगाबाद, शिवाजी विवि कोल्हापुर, लखनऊ वि.वि. और चेन्नई वि.वि. में बीएससी स्तर पर भी एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं । इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएँ है । आप रोजगार के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स पुणे, फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री अहमदाबाद से भी संपर्क कर सकते हैं ।