स्केचिंग की एनआईएफटी में दाखिले के समय कोई भूमिका नहीं होती । हालाँकि यदि आप फैशन डिजाइनर या एसेसरी डिजाइन कोर्स करना चाहती हैं, तो स्कैचिंग उपयोगी अवश्यक साबित हो सकती है । ग्रुप-ए, कोर्सेस फैशन डिजाइन एवं एसेसरी डिजाइन के लिए 12वीं के बाद निम्न परीक्षाएँ ली जाती हैं । जनरल एबिलिटी टेस्ट, क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट, सिचुएशन टेस्ट एवं इंटरव्यू । इनमें क्रमश: 30,30, 20,20 परसेंट मार्क्स का वेटेज मिलता हैं ।