मैं 12वीं पास हूँ एवं एनआईएफटी में दाखिल लेना चाहती हूँ। क्या इस हेतु स्केचिंग कोर्स करना जरूरी होता है?

स्केचिंग की एनआईएफटी में दाखिले के समय कोई भूमिका नहीं होती । हालाँकि यदि आप फैशन डिजाइनर या एसेसरी डिजाइन कोर्स करना चाहती हैं, तो स्कैचिंग उपयोगी अवश्यक साबित हो सकती है । ग्रुप-ए, कोर्सेस फैशन डिजाइन एवं एसेसरी डिजाइन के लिए 12वीं के बाद निम्न परीक्षाएँ ली जाती हैं । जनरल एबिलिटी टेस्ट, क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट, सिचुएशन टेस्ट एवं इंटरव्यू । इनमें क्रमश: 30,30, 20,20 परसेंट मार्क्स का वेटेज मिलता हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान