मैट (मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) के बारे में जानकारी प्रदान करें।

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) के जरिए छात्र देश के 412 तथा दो विदेशी बी-स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं। मैट में शामिल इंस्टीट्यूट्स में सीटों की संख्या अलग-अलग है। कई इंस्टीट्यूट अपनी अलग प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं जबकि छात्रों की एक निश्चित संख्या को मैट स्कोर (अंकों) के आधार पर प्रवेश देते हैं। मैट में 800 अंकों के पेपर में पाँच विषयों के 200 प्रश्न रहते हैं। ये पाँच विषय हैं- लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, डाटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी, मैथेमेटिकल स्किल्स, इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग तथा इंडियन तथा ग्लोबल एन्वायरनमेंट। प्रश्न के सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे तथा गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे होती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान