मै फाइन आर्ट में कैरियर बनाना चाहता हूँ। कृपया प्रमुख पाठ्यक्रमों की जानकारी दें ।

फाइन आर्ट की विभिन्न विद्याओं में से किसी एक में पारंगत होकर अच्छा कैरियर प्राप्त किया जा सकता है । फाइन आर्ट के अंतर्गत पेंटिंग, एप्लाइड आर्ट, ग्राफिक आर्ट, क्लॉथ डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन आदि आते हैं । फाइन आर्ट में प्रशिक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पाठ्यक्रम बीएफए (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) है, जो लगभग सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं कला महाविद्यालयों में संचालित किया जाता है। यह पाठ्यक्रम 12वीं के बाद किया जाता है । देश के प्रमुख संस्थान जहाँ फाइन आर्ट के विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं, इस प्रकार हैं- जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, दादाभाई नौरोजी मार्ग टाइम्स ऑफ इंडिया प्रेस के पास में मुंबई, फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स, एम.एस. यूनिवर्सिटी, बड़ौदा, कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट, नई दिल्ली, कला भवन, विश्व भारती वि.वि. जिला बीरभूम (प. बंगाल), फेकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स बनारस हिन्दू वि.वि. वाराणसी ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान