मै मौसम वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ । इस हेतु कौनसी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी ?

भारतीय मौसम विभाग संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से ग्रेड दो हेतु विद्यार्थियों की भर्ती करता है । इसके लिए न्यूनतम योग्यता एम.एससी. भौतिकी/गणित अथवा व्यावहारिक भौतिक अथवा कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बी.टेक. इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर विज्ञान, एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक्स है । भारतीय मौसम विभाग में आवेदन करने हेतु आवेदक का स्नातकोत्तर स्तर पर मौसम विज्ञान या वातावरणीय विज्ञान या भू-भौतिकी या मौसम विज्ञान का एक विषय के रूप में अध्ययन आवश्यक है । जिन अभ्यार्थियों का स्नातकोत्तर डिग्री में खगोल भौतिकी या गणित के साथ खगोल विज्ञान एक विषय रहा है, वे भी मौसम विभाग में आवेदन कर सकते हैं । चुने गए विद्यार्थियों को भारतीय मौसम विभाग के पुणे और नई दिल्ली स्थित परिसरों में एक वर्ष का आधुनिक मौसम पाट्यक्रम का अध्ययन कराया जाता है । पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान हैं -आईआईटी खड़गपुर/वातावरणीय और सामुद्रिक विज्ञान केंद्र भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलौर/भारतीय औद्योगिक संस्थान नई दिल्ली आदि ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान