रंगमंच और दृश्य कलाओं का प्रशिक्षण देने वाले देश के प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।
रंगमंच एवं दृश्य कलाओं से संबंधित प्रमुख संस्थान हैं- फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे, राष्ट्रीय नाट्य कला अकादमी, नई दिल्ली, भारतेंद्र नाट्य कला अकादमी,ए-258, विशाल खंड-2 गोमती नगर, लखनऊ, नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आटर््स, मुंबई ।
पत्रिका
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में