जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश हेतु स्नातक डिग्री 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कैट, सीमैट या जैट में से किसी एक परीक्षा में शामिल होना होता है। इन्हीं के स्कोर कार्ड के आधार पर छात्रों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। प्रवेश के समय 50 फीसदी वेटेज एंट्रेंस टेस्ट स्कोर, 10 फीसदी पोस्ट एकेडमिक रिकॉर्ड, 15 फीसदी ग्रुप डिस्कशन और 25 फीसदी पर्सनल इंटरव्यू का होता है।