इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रत्याशी का 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । विज्ञान विषयों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवार को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है । अभ्यर्थी में हिंदी व अंग्रेजी भाषा पढ़ने, लिखने व बोलने की क्षमता होनी चाहिए । 18 से 23 वर्ष की आयु वाले प्रत्याशी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त अग्निशमन सेवा में कार्यरत होते हैं उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है । इस पाठ्यक्रम हेतु उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड निर्धारित हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है । विस्तृत जानकारी के लिए निम्न पते पर संपर्क करें -निदेशक, राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय, अमरावती रोड, नागपुर ।