राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करें ।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, अरविंद मार्ग, नई दिल्ली करता है । इस परीक्षा द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं के एक हजार प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाता है, जिसमें 150 छात्रवृत्तियाँ अनुसूचित जाति और 75 छात्रवृत्तियाँ अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए होती हैं । चयनित छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति के अलावा वार्षिक पुस्तक अनुदान भी दिया जाता है । यह छात्रवृत्ति बेसिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में पीएचडी स्तर तक शिक्षा जारी रखने के लिए मिलती है । इस छात्रवृत्ति के लिए चयन दो स्तर पर होता है । प्रथम स्तर का चयन राज्यों द्वारा अक्टूबर-दिसंबर में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है। राज्य स्तर पर आयोजित परीक्षा में सफल छात्रों की द्वितीय स्तर की परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा ली जाती है । इसके बाद साक्षात्कार लिया जाता है । राज्य स्तरीय परीक्षा के दो भाग होते हैं, पहला भाग मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) और दूसरा भाग शैक्षिक योग्यता (एसएटी) परीक्षा कहलाता है । एनसीईआरटी मुख्य परीक्षा में भी यही प्रश्नपत्र होते हैं ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान