रेलवे वाणिज्यिक पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करें ।

रेलवे वाणिज्यिक पाठ्यक्रम दो वर्ष का होता है । इस पाठ्यक्रम को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के समकक्ष मान्यता प्रदान की है । पाठ्यक्रम की समाप्ति के बाद भारतीय रेलवे में वाणिज्यिक लिपिक/टिकट कलक्टर के रूप में भर्ती में प्रथामिकता दी जाती है । यह पाठ्यक्रम देश के छह चुने हुए केंद्रों (बोर्डों) में उपलब्ध है और प्रत्येक बोर्ड में 40 सीटें हैं । ये बोर्ड हैं- रेलवे भर्ती बोर्ड, पहली मंजिल, मीटरगेज रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद, रेलवे भर्ती बोर्ड, डीआरएमएस, कार्यालय, एनेक्सी भवन, नवाब युसुफ रोड, इलाहाबाद, रेलवे भर्ती बोर्ड, आर.जी.कार मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल के सामने, कोलकाता, रेलवे भर्ती बोर्ड, पूर्वी रेलवे कॉलोनी, भोपाल, रेलवे भर्ती बोर्ड दक्षिण लल्लागुडा, सिकंदराबाद । परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई नियमित रूप से किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से की हो ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान