लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलसैट) के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करें।

देश के 66 प्रमुख लॉ कॉलेजों में दाखिले के लिए लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलसैट) होता है। यह टेस्ट लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल यूएसए (एलसैट- इंडिया) द्वारा करवाया जाता है। बीएएलएलबी के लिए 12वीं में 45 फीसदी अंक आवश्यक हैं। एलएलबी के लिए बैचलर डिग्री में 45 प्रतिशत अंक तथा एलएलएम के लिए एलएलबी या बीएएलएलबी में 45 फीसदी अंक होना आवश्यक हैं। एलसैट 2 घंटे, 20 मिनट की अवधि का होता है। इसमें चार खंड एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग-1, लॉजिकल रीजनिंग-2 तथा रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन होते हैं। हर खंड में करीब 24 प्रश्न होते हैं। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। एलसैट का स्कोरकार्ड देश के 66 लॉ कॉलेजों को भेजा जाता है। हर कॉलेज अपने कट ऑफ के हिसाब से स्कोरकार्ड सिलेक्ट करता है और छात्रों को एडमिशन देता है। यह परीक्षा एक वर्ष में चार बार आयोजित होती है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान