वर्तमान में उजले कॅरियर के रूप में चर्चित मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन क्या है तथा इस क्षेत्र में कॅरियर के क्या अवसर हैं ?

12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रोजगार तलाश रहे छात्रों के लिए मेडिकल ट्रासक्रिप्शन ऐसा विकल्प है जिसमें रोजगार की काफी संभावनाएँ हैं । अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में हर मरीज का मेडिकल इंश्योरेंस होता है, जिसके लिए डॉक्टरों द्वारा मरीज की मेडिकल हिस्ट्री तैयार की जाती है । इसमें मरीज, उसकी बीमारी और उसके इलाज का विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जाता है । इसी से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डॉटा को सुनकर लिखित रूप देने की प्रक्रिया को मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कहते हैं । इंटरनेट के जरिए डॉक्टर अपना वॉयस डाटा यहाँ भेजते हैं और उसे लिखित रूप देकर पुन: उन्हें वापस भेज दिया जाता है । इस क्षेत्र में भारत में लगभग 350 कंपनियाँ कार्यरत हैं । चूँकि इन देशों के डाक्टरों को अपने देश में यह काम कराना भारत की तुलना में काफी महँगा पड़ता है इसलिए वह इस काम के लिए भारत की ओर रूख करते हैं । पूरी प्रक्रिया अंग्रेजी में होती है अत: इस कॅरियर को चुनने के लिए अंग्रेजी जानना- समझना बहुत जरूरी है । किसी भी विषय में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण छात्र मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते उन्हें अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी हो । यह काम व्यक्तिगत रूप से और पार्ट टाइम भी किया जा सकता है । किसी भी आयु का व्यक्ति इस पेशे से जुड़कर अच्छी आमदनी कर सकता है । मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट से कॅरियर शुरू करके सीनियर मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, क्वालिटी एनालिस्ट, सीनियर क्वालिटी एनालिस्ट, टीम लीडर, प्रोडक्शन मैनेजर आदि बना जा सकता है । इनका वेतन 8-10 हजार रुपए मासिक से 40-50 हजार रुपए मासिक तक या उससे भी ज्यादा हो सकता है । मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- इंफोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी, इंफोसॉफ्ट हाउस, 13/30, ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली । फार्चूना कम्प्यूटेक प्रा. लि. सेक्टर 41, नोएडा । एम.टी. पाठशाला, 10 बादली एक्सटेंशन रोहिणी, नई दिल्ली । पॉयनियर इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसक्रिप्शन, सुभाष नगर, नई दिल्ली ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान