विजुअल मर्चेंडाइजिंग क्या है तथा इसके पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध हैं ?

विभिन्न उत्पादों को बिक्री के लिए उनके डिजाइन, रंग-रूप आदि के आधार पर डिस्प्ले करने, मैनेक्विन को सही जगह पर सजाकर रखने, मॉल की साज-सज्जा और लाइटिंग का चुनाव करने के लिए विजुअल मर्चेंडाइजर की विशेष जरूरत होती है। इसके द्वारा मामूली उत्पाद भी लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र बन जाते हैं। विजुअल मर्चेंडाइजिंग के प्रमुख पाठ्यक्रम एवं संस्थान इस प्रकार हैं- एनआईएफटी (निफ्ट), दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में एपेरल मार्केटिंग एंड मर्चेंडाइजिंग में डिप्लोमा की सुविधा उपलब्ध है। सृष्टिï स्कूल ऑफ आर्ट, डिजाइनर एंड टेक्नोलॉजी, बंगलोर में विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन में डिप्लोमा की सुविधा उपलब्ध है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान