वीडियो एडिटिंग क्या है ? इस क्षेत्र में कॅरियर की क्या संभावनाएँ हैं?

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अनेक क्षेत्र हैं जिनमें दक्ष लोगों की बेहद माँग है। ऐसा ही एक क्षेत्र है वीडियो एडिटिंग का । वीडियो एडिटिंग के अंतर्गत कार्यक्रमों के लिए शूट हुए विभिन्न शॉट्स को स्क्रिप्ट और विषय के अनुसार एडिट करके संबंधित प्रोग्राम के लिए व्यवस्थित किया जाता है। वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए किसी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदक का बारहवीं पास होना आवश्यक है। कई संस्थानों में स्नातक के बाद भी इस विद्या से जुड़े कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है। आवेदक को कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए साथ ही अगर अंग्रेजी भाषा में भी आपकी अच्छी पकड़ है तो यह आपके लिए और भी हितकर होगा । इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए विभिन्न संस्थानों में वीडियो एडिटर के कोर्स उपलब्ध हैं जो तीन माह से लेकर दो साल की अवधि के हैं । लगातार शुरू हो रहे प्रायवेट चैनलों के कारण वीडियो एडिटरों की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है जिसे खबरिया चैनलों ने और अधिक महत्व दिया है। यही वजह है कि कॅरियर के लिहाज से वीडियो एडिटिंग में ए्क्सपर्ट युवाओं की न्यूज चैनलों, इंटरटेनमेंट चैनलों, टीवी सीरियल प्रोडक्शन, फिल्म प्रोड़क्शन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा टेलीफिल्म के क्षेत्र में भारी माँग है। इसके अलावा आप फ्रीलांसर के तौर पर भी वीडियो एडिटर का काम कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग का पाठ्यक्रम कराने वाले देश के प्रतिष्ठिïत संस्थान निम्न हैं- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे, महाराष्ट्र फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट,कोलकाता। जेवियर्स इंस्टीट्यूट, जेवियर कॉलेज, मुंबई ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान