वेडिंग कोरियोग्राफर कौन होते हैं तथा इस क्षेत्र में कौन करियर बना सकता है ?

शादियों में डांस परफॉर्मेस कराने के लिए जो कोरियोग्राफर बुलाए जाते हैं, वे कोरियोग्राफर ही वेडिंग कोरियोग्राफर कहे जाते हैं। वेडिंग कोरियोग्राफर विवाह वाले परिवार के सदस्यों को शादी के हर इवेंट के लिए डांस की ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि आजकल शादी में डांस थीम बेस्ड होने लगे हैं। थीम तय होने के बाद गाने सिलेक्ट किए जाते हैं। हर गाने पर दो से तीन मिनट अलग-अलग स्टेप पर डांस किया जाता है। बाकायदा कुछ दिनों की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। पिछले कुछ सालों में हजारों युवाओं ने इस प्रोफेशन को अपना करियर बनाया है तथा इस क्षेत्र में बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं। फ्रेशर्स शुरुआत छोटे फंक्शन से कर सकते हैं, उसके बाद जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है, बड़े फंक्शन ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। यदि आप डांस में प्रशिक्षित हैं तो इस क्षेत्र में उजला करियर बना सकते हैं। यदि आप डांस में प्रशिक्षित नहीं हैं परंतु आप डांसिंग में गहरी रूचि रखते हैं तो आप डांस में प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र को करियर के रूप में अपना सकते हैं। इस क्षेत्र में नेम, फेम और मनी तीनों भरपूर है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान