शुभ आरंभ स्कॉलरशिप 2018 के बारे में बताइए। 

न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी जिन्होंने स्नातक डिग्री प्रोग्राम के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए,बीई, बीटेक या एलएलबी में दाखिला लिया हो या वे आईटीआई से वोकेशनल कोर्स कर रहे हों इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं। विद्यार्थी की आयु 17 से 20 वर्ष के बीच तथा पारिवारिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। विद्यार्थी को कॉलेज या संबंधित संस्थान में दाखिले से संबंधित प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होता है। विद्यार्थी को पूरे कोर्स की फीस या 40 हजार रुपए में से जो भी कम होगा उतनी राशि इस स्कॉलरशिप के तहत प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह स्कॉलरशिप मालनपुर (भिंड), बद्दी (सोलन), इन्दुरी (पुणे) तथा पोलाची (कोयंबटूर) क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए ही उपलब्ध है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान