मोबाइल फोन, कम्प्यूटर और अन्य गैजेट्स पर बढ़ती निर्भरता के साथ साइबर सिक्योरिटी पूरी दुनिया में करियर का एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। इंटरनेट के जरिए गैजेट्स के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान में इनके दुरुपयोग की आशंका भी बनी रहती है और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इससे बचाता है। देश के कई संस्थानों में साइबर सिक्योरिटी के कोर्स उपलब्ध हैं। यह कोर्स मद्रास यूनिवर्सिटी, चेन्नई, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद तथा जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में उपलब्ध है।