उत्तर-ऑनलाइन पढ़ाई करने वालों के बीच दीक्षा एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। इस नेशनल प्लेट फार्म को स्कूल पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ताकि इसके कंटेट का लाभ कोई भी स्कूली छात्र, टीचर या अभिभावक उठा सकें। इस प्लेटफॉर्म पर आप एनसीईआरटी, सीबी.एसई., एन.आईओइस या स्टेट बोर्ड में डिजिटल टेक्सबुक तथा इनसे संबंधित क्वेशन बैंक आसानी से प्राप्त कर सकते है। वह भी निशुल्क इसमें कन्टेट 18 भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए वेबसाइट disksha.gov.in देखें।