नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा निर्मित दीक्षा प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दीजिए?

उत्तर-ऑनलाइन पढ़ाई करने वालों के बीच दीक्षा एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। इस नेशनल प्लेट फार्म को स्कूल पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ताकि इसके कंटेट का लाभ कोई भी स्कूली छात्र, टीचर या अभिभावक उठा सकें। इस प्लेटफॉर्म पर आप एनसीईआरटी, सीबी.एसई., एन.आईओइस या स्टेट बोर्ड में डिजिटल टेक्सबुक तथा इनसे संबंधित क्वेशन बैंक आसानी से प्राप्त कर सकते है। वह भी निशुल्क इसमें कन्टेट 18 भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए वेबसाइट disksha.gov.in देखें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान