मैं फोटोनिक्स में करियर बनाना चाहता हूँ। देश के प्रमुख संस्थानों की जानकारी दे जो क्षेत्र में कोर्स करवाती है ?

इंडिया फोटोनिक्स मार्केट-फोरकास्ट रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि देश का फोटोनिक्स मार्केट लगातार बढ़ रहा है। हेल्थ सेक्टर में लेजर टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल लगातार हो रहा है, इस लिहाज से यह सेक्टर लगातार बढ़ रहा है। फोटोनिक्स,प्रकाश तरंगों (लाइटवेब्स) का फिजिकल साइंस है। इसमें प्रकाश में निर्माण का विस्तार से अध्ययन किया जाता है। यहाँ करियर के लिए अच्छे विकल्प है। देश में कई संस्थान इस क्षेत्र में पढ़ाई करवाते है इसमें मुख्य कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी या इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फोटोनिक्स शामिल है। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पेरियार ईवीआर कॉलेज में इस फील्ड में पढ़ाई की जा सकती है। इस क्षेत्र में आप फोटोनिक्स साइंटिस्ट, फोटोनिक्स इंजीनियर, रिसर्च लेब, डिफेस रिसर्च ऑगिनाइजेशन और प्रोफेसर के पद पर भी कार्य किया जा सकता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान