भारतीय थलसेना में सैनिक के रूप में भर्ती होना चाहता हूँ। प्रवेश प्रक्रिया बताइए।

थलसेना में भर्ती हेतु साल में करीब 6 बार राज्य के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भर्ती रैली आयोजित की जाती है । रोजगार और निर्माण, रोजगार समाचार तथा प्रमुख समाचार पत्रों मे इस संदर्भ में समय-समय पर विज्ञप्ति प्रकाशित होती रहती है । मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी व गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण 16 से 21 वर्ष के युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम ऊँचाई 167 सेमी. न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम और सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए । भारत, नेपाल तथा भूटान के गोरखा इसके लिए अर्ह हैं । इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं । प्रथम प्रश्न-पत्र में सामान्य बुद्धि, गणितीय अभिरुचि और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं, जबकि द्वितीय प्रश्न-पत्र में अंग्रेजी और गणित का होता है । पेपर हिंदी व अंगे्रजी दोनों भाषाओं में होते हैं । लिखित परीक्षा में सफलता के बाद बुद्धि व साक्षात्कार परीक्षण और मेडिकल परीक्षण के उपरांत चयनित किया जाता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान