कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में N95 मास्क अत्यधिक प्रभावी हैं। ये मास्क हवा में मौजूद 95 प्रतिशत कणों को रोकने में सक्षम है इसलिए इसका नाम N95 पड़ा है। देश के लगभग सभी शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों में N95 मास्क का निर्माण हो रहा है। अतएव आप जिला उद्योग अधिकारियों या अपने समीपस्थ शहरों के उन उद्यमियों से संपर्क करके विस्तृत जानकारी जुटा सकती हैं, जो N95 मास्क बना रहे हैं।