भूगोल के क्षेत्र में विद्यालयों में शिक्षक, साइंटिस्ट, मैप क्यीरेटर, डैमोग्राफर, फील्ड इन्वेस्टीगेटर, ज्योग्राफर, प्लानर, कार्टोग्राफर, सर्वेयर, नगर नियोजक, प्रयोगशाला सहायक आदि पदों पर रोजगार उपलब्ध है । इन पदों के अलावा आप एसएससी (स्नातक स्तर), रेलवे भर्ती बोर्ड (स्टेशन मास्टर), सिविल सेवा परीक्षा, राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं स्पष्ट है कि भूगोल विषय के साथ बी.ए. करने के बाद रोजगार के अनेक उजले अवसर हैं ।