2 अक्टूबर को चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में वर्ल्ड रोड कांग्रेस की 27वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत वर्ष 2030 तक मार्ग दुर्घटनाओं में पचास प्रतिशत कमी लाने के लिए स्टाकहोम में लिए गए अंतरराष्ट्रीय संकल्प पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध है लेकिन इसके लिए देश में लोगों के व्यवहार में बुनियादी परिवर्तन लाने की जरूरत है। नियमों के पालन के प्रति जागरूकता से लेकर लोगों को इस कठिन चुनौती के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। गडकरी ने कहा कि भारत इस समय दुनिया में सबसे लंबे रोड नेटवर्क के मामले में दूसरे नंबर पर है और सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री के मामले में तीसरे नंबर पर है।