मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 20 अक्टूबर 2023 को राज्य पात्रता परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी गाइडलाइन में दो बदलाव किए हैं। साथ ही केमिकल साइसेंस एवं मैथेमेटिकल साइंसेस की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एमपीपीएससी द्वारा किए गए पहले बदलाव के तहत अब सेट में पूछे गए ऐसे प्रश्न जिसमें दिए गए उत्तर के चार विकल्पों में एक से अधिक सही उत्तरहैं, उनमें उन उम्मीदवारों को क्रेडिट मार्स (2 अंक) दिए जाएंगे। बशर्तें उम्मीदवार ने इस तरह के प्रश्नों के दिए गए सही उत्तर के ऑप्शन में से एक किया है।
Usefull Study Material from Pratiyogitanirdeshika - We Guarantee Your Success
LATEST VACENCIES
LATEST NEWS
USEFUL E-BOOKS
USEFUL MAGAZINE