लंबी छलांग लगाने जा रहा देश, यही समय है सही समय हैःपीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला को 11 दिसंबर को वर्चुअली संबोधित किया. PM ने कहा, ”यह भारत के इतिहास का वह दौर है जब देश लंबी छलांग लगाने जा रहा है. हमारे आसपास ऐसे कई देशों के उदाहरण हैं, जिन्होंने एक निश्चित समय में इतनी लंबी छलांग लगाकर अपना विकास किया है। .

इसीलिए मैं कहता हूं कि यह भारत के लिए सही समय है.’ हमें इस अमर समय के हर पल का लाभ उठाना है. हमें एक भी क्षण नहीं गंवाना चाहिए.”। पीएम ने आगे कहा, “मैं उन सभी राज्यपालों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने विकसित भारत के निर्माण से संबंधित इस कार्यशाला का आयोजन किया है. आप उन लोगों को एक मंच पर लाए हैं जिन पर देश की युवा शक्ति को दिशा देने की जिम्मेदारी है. शिक्षण संस्थानों की भूमिका व्यक्तियों का विकास करना है और व्यक्तिगत विकास से ही राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. आज के युग में भारत में व्यक्तित्व विकास का अभियान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है.। ” हमारे सामने 25 साल का अमृतकाल है. हमे चौबीसों घंटे इसी अमृतकाल और विकसित भारत के लक्ष्यों के लिए काम करना है.। Prime Minister Narendra Modi addressed the 'Developed India @ 2047 Voice of Youth Workshop' virtually on 11 December. The PM said, “This is the period in India's history when the country is going to take a great leap. There are many examples around us of such countries, which have made such huge leaps in their development in a given time. That is why I say that this is the right time for India.' We have to take advantage of every moment of this immortal time. We must not lose even a single moment.” The PM further said, “I would like to especially congratulate all the Governors who have organized this workshop related to building a developed India. You have brought on one platform those people who have the responsibility of giving direction to the youth power of the country. The role of educational institutions is to develop individuals and only through individual development a nation can be built. In today's era, the campaign of personality development has become very important in India. We have 25 years of Amritkaal in front of us. We have to work round the clock for this Amritkaal and the goals of a developed India.