विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 16 अक्टूबर 2023 को जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार विज्ञान मानविकी और सामाजिक विज्ञान विषयों में फेलोशिप बढ़ाने की घोषणा की है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2 वर्षों के लिए 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। इसी प्रकार इन विषयों में सीनियर रिसर्च फेलोशिप भी 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।
इस क्रम में सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले सिंगल गर्ल चाइल्ड फेलोशिप के अंतर्गत जेआरएफ को दो वर्षों के दौरान मौजूदा 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 हजार रुपये प्रतिमाह और एसआरएफ के लिए 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये कर दिया है।
इसी प्रकार डॉ. डी.एस. कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के अंतर्गत उच्चतर पोस्ट-डॉक्टोरल अध्येतावृत्ति 54 हजार की बजाय अब 67 हजार रुपये प्रतिमाह पूरे कार्यकाल के दौरान दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं, पोस्ट-डॉक्टोरल अध्येतावृत्ति पहले वर्ष के दौरान 47 हजार की बजाय 58 हजार रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष में 49 हजार की जगह अब 61 हजार रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान 54 हजार के स्थान पर 67 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की गई है।